गोंदिया। आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी के नेतृत्व में लगातार 2 दिन 26 जनवरी एवं 27 जनवरी को टीम बनाते हुए अभियान चलाकर CCTV फुटेज की मदद लेते हुए दो अलग अलग कुख्यात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गए स्मार्टफोन बरामद किए गए ।
ये दोनों गोंदिया रेलवे स्टेशन के आस पास रात में यात्रियों के सोने के दौरान चुपचाप उनका स्मार्टफोन चोरी कर लेते थे। लेकिन CCTV और गुप्त सूत्रों की मदद से RPF गोंदिया द्वारा इनकी धरपकड़ हेतु खोज निकाले गए ।
इनके विरुद्ध पूर्व में अलग अलग थानों में चोरी के कई मामले दर्ज पाये गए हैं । हाल ही में इन्होंने रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाना शुरू किया था। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सोने से पहले अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखें और ऐसे अपराधियों से सतर्क रहें ।