Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया: विकास रथ का चौथा पहिया है ग्राम पंचायत, सभी नवनियुक्त सरपंचो...

गोंदिया: विकास रथ का चौथा पहिया है ग्राम पंचायत, सभी नवनियुक्त सरपंचो के साथ मिलकर विकास कार्यो को देंगे रफ़्तार – विधायक विनोद अग्रवाल

 

विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचो को दी जीत की बधाई ; ५४ में से ३१ जगहों पर जनता की पार्टी (चाबी संगठन) से समर्थित सरपंच ने की जीत दर्ज

प्रतिनिधी/गोंदिया

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत के चुनाव का निकाल आज जाहिर हुआ. जिसमे जनता की पार्टी (चाबी संघठन) ने पुरे विधानसभा क्षेत्र में ५४ सीटो पर समर्थित उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसमे से ५४ सीटो में से ३० सीटो पर जनता की पार्टी (चाबी संघठन) के उम्मीदवारों ने प्रचंड जीत हासिल की है साथ ही कुडवा में गठबंधन समर्थित पैनल से १ सरपंच ने जीत हासिल की है ऐसे कुल ३१ सरपंच जनता की पार्टी (चाबी संघटन) के नवनिवार्चित हुए है. बाकी जगहों पर जहाँ हार हुई है वहा काफी कम वोटो से उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है.जिन जगहों पर जनता की पार्टी से समर्थित पैनल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है ऐसे जगहों के साथ ही जिन जगहों पे हार हुई है और जिन्होंने भरपूर स्नेह और सहयोग प्रदान किया है उनका गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने जनता के विधायक होने के नाते सभी का आभार व्यक्त किया है.

विधायक विनोद अग्रवाल ने सबका साथ, सबका विकास इसी ध्येय के साथ सभी नवनिवार्चित हुए सभी पक्ष के सरपंचो के साथ मिलकर विकासकार्य करने का संकल्प भी लिया है और जो उम्मीदवारों को इस चुनाव मैदान में हार का सामना करना पड़ा ऐसे उम्मीदवारों ने हार नही मानते हुए निरंतर जनता की सेवा में सतत कार्य करते रहना चाहिए ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा और सभी जीते हुए उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments