गोंदिया. गोरेगांव शहर में नगर पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के कार्यकर्ताओं की 28 अक्टूबर को शहर के मॉडल कान्वेंट स्कूल में एक विशेष बैठक ली गई. शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश को देखते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने एक ला चलो रे का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया है.
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि महायुति गठबंधन को लेकर पार्टी हाई कमान तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बिच चर्चा चल रही है. लेकिन गोरेगांव में इस गठबंधन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में राजेंद्र जैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नगराध्यक्ष के साथ-साथ सभी प्रभागों में अपने पार्षद चुनाव मैदान में उतरने तैयारी में रहेने का संदेश शहर के कार्यकर्ताओं को दिया है. इस बीच प्रभाग 10, 15, 13, 7 व प्रभाग 2 तथा 3 के लिए प्रत्याशीयों के नाम तय है. वहीं बाकी प्रभाग के लिए पार्टी में मंथन शुरू है. इस विशेष बैठक में तहसील अध्यक्ष केवल बघेले, शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार बिसेन, महिला शहर अध्यक्ष उषा रामटेके, डा. रुस्तम येडे, आर.डी. कटरे, रामू हरिनखेडे, रामभाऊ अगड़े, मनीष धमगाये, प्रमोद जैन तथा शहर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गोरेगांव के सभी प्रभागों में चुनावो लड़ने की तैयारी में रहे कार्यकर्ता : राजेंद्र जैन
RELATED ARTICLES






