गोंदिया. गोंदिया जिले में फिर दो तेंदूए की मौत होने की घटना 28 अक्टूबर को सामने आई है. जिसमें देवरी वनपरिक्षेत्र के तहत सहवन क्षेत्र सावली के डोंगरगांव 1 में एक तेंदूए की मौत हुई तो वहीं तिरोड़ा वनपरिक्षेत्र के तहत वडेगांव सहवन क्षेत्र के भजेपार में एक तेंदूए की मौत हो गई है. जिससे वनप्रेमियों द्वारा नाराजी व्यक्त की जा रही है.
गोंदिया जिले में वन्यप्राणी की मौत की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. कुछ दिन पहले 30 सितंबर को गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग पर ग्राम मजीतपुर के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर में एक तेंदूए की मौत हो गई थी. तो वहीं अर्जुनी मोरगांव वन परिक्षेत्र के तहत बोंडगादेवी सहवन क्षेत्र बोदरा बीट देवलगांव में एक गश्त के दौरान वन कर्मचारियों को एक तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया था. इसी बीच अब 28 अक्टूबर को देवरी वनपरिक्षेत्र के तहत सहवन क्षेत्र सावली के डोंगरगांव-1 के संरक्षित वन क्र. 555 में बंधारे के पास गाद में एक तेंदूआ फंसने से उसकी मौत होने की जानकारी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर देवरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी, क्षेत्र सहायक, वनरक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत तेंदूए का निरीक्षण किया. उन्होंने तेंदूए की मौत बंधारे के गाद में फंसने से हुई है, ऐसा अंदाजा लगाया है. तो दूसरी घटना तिरोड़ा तहसील के भजेपार में हुई. जहां तिरोड़ा वनपरिक्षेत्र के तहत वडेगांव सहवन क्षेत्र भजेपार के कक्ष क्र. 65 में दोपहर 12 बजे एक तेंदूआ मृत अवस्था में दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ा वनपरिक्षेत्र अधिकारी, क्षेत्र सहायक, वनरक्षक, पशुवैद्यकिय अधिकारी, आर.जी. शेंडे घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर तेंदूए की मौत पेड़ से गिरने से हुई, ऐसी आशंका जताई गई. दोनों घटना स्थल को उप वनसंरक्षक प्रमोदकुमार पंचभाई, सहायक वनसंरक्षक सचिन डोंगरवार, वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्तर देवरी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिरोड़ा, वन्यजीव संरक्षक सावन बहेकार, रुपेश निंबार्ते ने भेंट देकर मृत तेंदूओं का शव निरीक्षण किया. पशुवैद्यकिय अधिकारी ने मृत तेंदूए का पोस्टमार्टम कर अवयव जांच के लिए सिलबंद किया गया व सभी वन अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में मृत तेंदूआ अंतिम संस्कार किया गया.
घट रही वन्यजीवों की संख्या, फिर दो तेंदूए की मौत
RELATED ARTICLES