Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedघायल तेंदुए को कैद कर दिया जीवनदान

घायल तेंदुए को कैद कर दिया जीवनदान

गोंदिया. जिले के नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में वन विभाग के वनरक्षक हमेशा गश्त करते है. रविवार को शाम 4.45 बजे गश्त के दौरान लव इन रिसॉर्ट चोरखमारा के आगे रोड़ पर तेंदुआ घायल अवस्था में दिखाई दिया. वन कर्मचारियों ने इसकी जानकारी नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प, साकोली के उपसंचालक को दी. घटना के गंभीरता को देखते हुए विशेष व्याघ्र संरक्षण टीम 2 के वनक्षेत्रपाल एस.पी. टेंभरे व उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. विधायक विजय रहांगडाले को जानकारी मिलते ही वह भी पहुंचे. उनके मार्गदर्शन में वनक्षेत्रपाल टेंभरे की उपस्थिति में विभाग के तहत कार्यरत रैपिड रेस्क्यू टीम व विशेष व्याघ्र संरक्षण टीम वडेगांव को बुलाया गया और घायल तेंदुए को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया और उसे सफलतापूर्वक पकड़ कर आगे के इलाज के लिए गोरेवाड़ा, नागपुर भेज दिया गया. इस दौरान कार्यालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मेघराज तुलावी ने घायल तेंदुए की जांच की. जिसमें तेंदुए की कमर पर घाव दिखाई दिया व यह वाहन की टक्कर से घायल होने की आशंका जताई गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments