गोंदिया. नगर परिषद व नगर पंचायतों की जिन सीटों पर न्यायालयीन अपीलों के कारण चुनाव प्रक्रिया लंबित थी, उनके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर को मतदान होगा. जिले की गोंदिया नगर परिषद के तीन प्रभागों तथा तिरोड़ा नगर परिषद के एक प्रभाग के लिए उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 19 दिसंबर को चुनाव प्रचार का थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी प्रमुख पार्टियां व उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गोंदिया नगर परिषद के प्रभाग क्र. 3 (ब), 11 (ब) और 16 (अ) तथा तिरोड़ा नगर परिषद के प्रभाग क्र. 10 (अ) में मतदान होगा. गोंदिया नगर परिषद के तीनों प्रभागों में कुल 15 हजार 783 मतदाता पंजीकृत हैं, इसमें 7 हजार 652 पुरुष और 8 हजार 131 महिला मतदाता शामिल हैं. तिरोड़ा नगर परिषद के एक प्रभाग में 2 हजार 306 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, इसमें 1,097 पुरुष और 1,209 महिला मतदाता हैं. जिले के चारों प्रभागों में 18 हजार 89 मतदाता 20 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशियों ने विकास, मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, जलापूर्ति व सड़क जैसे मुद्दों को लेकर मतदाताओं से समर्थन मांगा है. प्रचार के दौरान क्षेत्र में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है. इस चुनाव में वार्ड क्र. 3 ब में 5, 11 ब में 5, 13 अ में 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं तिरोड़ा नगर परिषद के वार्ड क्र. 10 अ में 5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चारों जगह चुनाव 1 दिसंबर को स्थगित कर दिया था. इस कारण इन उम्मीदवारों को प्रचार के लिए काफी समय मिला है. मतदान के बाद गोंदिया, तिरोड़ा नगर परिषद तथा गोरेगांव-सालेकसा नगर पंचायत की मतगणना 21 दिसंबर को होगी. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है.
चार प्रभागों के लिए कल मतदान, 21 उम्मीदवारों की किस्मत होंगी ईवीएम कैद
RELATED ARTICLES






