गोंदिया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के तहत 65-गोंदिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लघु सिंचाई शाखा अभियंता अजय यशवंत रहांगडाले व ग्रापं अधिकारी हेमंत वसंत लेंढे की नियत सर्वेक्षण दल, पतंगा मैदान , आमगांव रोड, गोंदिया में नियुक्ती की गई थी. जिलाधीश तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 नवंबर को रात्रि लगभग 9.45 बजे नियत सर्वेक्षण दल, पतंगा मैदान, आमगांव रोड, गोंदिया का दौरा किया. इस दौरान जिप के लघु सिंचाई शाखा अभियंता उपविभागीय दल क्र. 2 अजय रहांगडाले (नियुक्ति के दौरान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक) व ग्रापं अधिकारी पंस गोंदिया प्रमुख दल क्र. 3 हेमंत लेंढे (नियुक्ति के दौरान 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) यह रात्रि 11 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व गैरजिम्मेदारी बरतने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए. जिसके अनुसार अजय रहांगडाले व हेमंत लेंढे को लापरवाही के कारण चुनाव ड्यूटी के स्थान से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया. महाराष्ट्र जिला परिषद, जिला सेवा (आचरण) नियम, 1967 के नियम 3 के उल्लंघन के रूप में महाराष्ट्र कार्रवाई योग्य है. जिला परिषद, जिला सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1964 के नियम 3 के प्रावधानों के अनुसार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगानंथम ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अजय रहांगडाले व हेमंत लेंढे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जो भी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव कार्य में ड्यूटी पर हैं, वे बिना अनुमति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित न रहें, ऐसी अपील की गई है.
चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थिति, अजय रहांगडाले व हेमंत लेंढे निलंबित
RELATED ARTICLES