गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के ग्राम मेंढा में जंगली सूअरों के हमले में दो युवा किसान घायल हो गए. यह घटना 11 सितंबर की रात करीब 8 बजे घटित हुई. घायल किसानों का नाम मेंढा निवासी देवेंद्र जवाहरलाल सूर्यवंशी व गौरीशंकर धनपाल सूर्यवंशी बताया गया है. उनका गोंदिया एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, तिरोड़ा तहसील के ग्राम मेंढा निवासी युवा किसान देवेंद्र सूर्यवंशी व गौरीशंकर सूर्यवंशी 11 सितंबर की रात करीब 8 बजे अपने खेत में धान फसल का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान जंगली सूअरों के एक झूंड ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि शोर-शराबे के कारण जंगली सूअरों का झुंड भाग गया. लेकिन हमलें में दोनों किसान गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकड़ी/डाकराम में ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने से उन्हें गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. इसकी जानकारी वन विभाग तिरोड़ा को दी गई है.
ग्राम मेंढा नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प से सटा हुआ है. जिसके कारण यहां हमेशा जंगली जानवर आते रहते है और फसल का नुकसान करते है. वहीं किसानों पर भी हमला करते है. वन विभाग इन वन्यजीओं का बंदोबस्त करें, ऐसी मांग किसानों ने की है.
जंगली सूअरों के हमले में दो किसान घायल, तिरोड़ा तहसील के मेंढा की घटना
RELATED ARTICLES