गोंदिया. महाराष्ट्र सरकार ने 2005 से नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने के मकसद से जो सरेंडर योजना शुरू की थी, वह बहुत सफल रही है। इस योजना के तहत गोंदिया जिले में 14 माओवादियों ने सरेंडर किया और उनकी दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जंगल में छिपाए गए हथियारों का एक बड़ा जखीरा ज़ब्त करके नक्सल ऑपरेशन को बड़ा झटका दिया है।
माओवादियों के MMC ज़ोन के स्पोक्सपर्सन और SZCM के पद पर मौजूद अनंत उर्फ विकास नवजोत नागपुरे ने 28 नवंबर, 2025 को अपने 10 साथियों के साथ सरेंडर किया था, और दरेकसा एरिया कमेटी के कमांडर रोशन वेडजा ने 13 दिसंबर, 2025 को अपने 2 साथियों के साथ सरेंडर किया था। GRB डिवीजन के तहत दरेकसा एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने गोंदिया जिला पुलिस फोर्स के सामने सरेंडर किया। सरेंडर कर चुके माओवादियों से पूछताछ में मिली भरोसेमंद जानकारी के आधार पर, गोंदिया पुलिस फोर्स ने 25 जनवरी 2026 को मुरकुटडोह बेस कैंप के तहत टाकेजारी-बेवारटोला डैम इलाके के जंगलों में एक खास सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान, माओवादियों द्वारा ज़मीन के नीचे रखे गए हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक ज़ब्त किया गया। इस बीच, गोंदिया ज़िले में सरेंडर कर चुके माओवादियों की पूरी जांच चल रही है और उनकी जानकारी के आधार पर अलग-अलग जंगल के इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन का खुलासा होने की संभावना जताई है।
जंगल में छिपा माओवादियों के हथियारों का जखीरा ज़ब्त
RELATED ARTICLES






