जिला क्रीड़ा परिसर समिति के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
गोंदिया. मानव जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व है. गोंदिया में एक सुसज्जित जिला क्रीड़ा परिसर का निर्माण किया गया है. खिलाड़ी अपने पसंदीदा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना करियर बना सकते हैं और यदि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे, तो गोंदिया जिला प्रसिद्ध होगा. इसलिए, जिला क्रीड़ा संकुल में चल रहे कार्यों का नवीनीकरण किया जाए, ऐसे निर्देश जिलाधीश प्रजित नायर ने जिलाधीश कार्यालय के सभागृह में 17 नवंबर को आयोजित जिला क्रीड़ा संकुल समिति की बैठक में दिए. बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिराम मरसकोले, शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) संदेश जाधव, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत काले, शिक्षा विस्तार अधिकारी (प्राथमिक) नरेंद्र डहाके उपस्थित थे.
जिलाधीश नायर ने आगे कहा कि जिला क्रीड़ा संकुल में आवश्यक खेल सुविधाओं के लंबित कार्यों को प्राप्त निधि के अनुसार पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ई-टेंडर प्रक्रिया निर्धारित तरीके से पूरी कर जिला क्रीड़ा संकुल समिति के वास्तुकार की नियुक्ति तुरंत की जाए. प्रारंभ में, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिराम मरसकोले ने 19 जून 2025 को आयोजित जिला क्रीड़ा संकुल समिति की बैठक के कार्यवृत्त का वाचन किया. उक्त कार्यवृत्त की पुष्टि जिलाधीश के अनुमोदन से की गई. बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी, गोंदिया ने स्कूल शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के 24 सितंबर 2025 के सरकारी निर्णय के अनुसार जिला क्रीड़ा संकुल समिति के पुनर्गठन के संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. उक्त प्रस्ताव को जिलाधीश नायर ने अनुमोदित किया. जिसके अनुसार, अब जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया समिति के अध्यक्ष जिलाधीश होंगे. सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष/मुख्याधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, शिक्षाधिकारी (प्राथमिक), शिक्षाधिकारी (माध्यमिक), जिला सूचना अधिकारी, वास्तु विशारद होंगे, जबकि जिला क्रीड़ा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे. यह जानकारी जिला क्रीड़ा संकुल समिति की बैठक में दी गई.
जिला क्रीड़ा संकुल के कार्यो का नवीनीकरण करें : जिलाधीश प्रजित नायर
RELATED ARTICLES






