गोंदिया. मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 पर 16 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे नागपुर से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक क्र. एमएच 35 – सीएम 3775 ब्राम्हणी खड़की गांव के पास राजू ढाबे के सामने गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, नागपुर से रायपुर की ओर टाईल्स लदा ट्रक क्र. एमएच 40 – सीएम 3775 मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 से तेज गति से जा रहा था. इसी बीच बाम्हणी खड़की के पास राजू ढाबे के सामने चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया व ट्रक पलटी हो गया. इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत होगई तो पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस और अशोक हाईवे पेट्रोलिंग के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे. बाम्हणी खड़की के ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर सड़क अर्जुनी स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत व्यक्ति का नाम मध्य प्रदेश के कटनी निवासी रोहितसिंह ठाकुर (32) व घायलों के नाम दिनू, नागपुर निवासी संजय मंगलसिंह ठाकुर (25), कुरखेड़ा निवासी मोरेश्वर कोरेटी (24), महेंद्र भुरा वटी (21) व मध्य प्रदेश कटनी निवासी गणेशसिंह जवाहरसिंग ठाकुर (24) बताया गया है. देवरी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
टाईल्स भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, पांच घायल, ब्राम्हणी खड़की की घटना
RELATED ARTICLES