गोंदिया. आमगांव तहसील के घाटटेमनी से ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 9 जनवरी को पकड़ा. आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 80 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपियों का नाम ग्राम खमारी निवासी विश्वनाथ लक्ष्मण भांडारकर (39) व नरेश फागुजी मेंढे (27) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, आमगांव थाने के तहत घाटटेमनी निवासी फिर्यादी कृष्णकुमार राधेश्याम दोनोडे के घर के आगे से अज्ञात व्यक्तियों ने 1 लाख 30 हजार रु. कीमत की ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा ली थी. फिर्यादी की शिकायत पर आमगांव थाने में मामला दर्ज किया गया था. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर खमारी निवासी विश्वनाथ लक्ष्मण भांडारकर व नरेश फागुजी मेंढे को हिरासत में लिया गया. उनकी गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को ग्राम घाटटेमनी से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व 24 दिसंबर को रिसामा मेन रोड़ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने का अपराध कबुल किया. आरोपियों के पास से 1 लाख 80 हजार रु. कीमत की दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश व पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार राजु मिश्रा, हवलदार भुवनलाल देशमुख, दीक्षितकुमार दमाहे, प्रकाश गायधने, सुबोधकुमार बिसेन, भोजराज बहेकार, सिपाही संतोष केदार, राम खंदारे ने की है.
ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 1.80 लाख रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






