गोंदिया. तिरोड़ा शहर के संकेशा गैस एजेंसी में शनिवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इस घटना से कुछ देर के लिए परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों की सतर्कता और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तुरंत कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.
आग लगने की जानकारी मिलते ही सतर्क लोगों ने तुरंत तिरोड़ा नगर पालिका को बताया. कुछ ही मिनटों में तिरोड़ा नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और अच्छी तरह से संगठित और कुशल कोशिशों से कुछ ही देर में आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, जो राहत की बात है. उल्लेखनीय है कि, गैस एजेंसी के कार्यालय में कई कंप्यूटर, कूलर और दूसरे बिजली के उपकरण पूरी तरह जल गए. इस वजह से संकेशा गैस एजेंसी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है, जबकि संबंधित विभाग मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. इस दौरान नगर परिषद विभाग के चंद्रकुमार मालेवार, प्रकाश फुंडे, शाहिद शेख, अक्षय धांडे, अरबाज पठान और प्रवीण कानतोड़े ने हिम्मत और फुर्ती दिखाते हुए अपनी ड्यूटी सफलतापूर्वक निभाई.
तिरोड़ा के संकेशा गैस एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
RELATED ARTICLES






