गोंदिया. आमगांव पुलिस को गश्त के दौरान जानकारी मिली की दो वाहनों में शराब ले जाई जा रही है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम कट्टीपार में दो वाहनों सहित कुल 21 लाख 93 हजार 295 रु. का माल जब्त किया है.
आमगांव के पुलिस उपनिरीक्षक नरेश शहारे व पुलिस दल पुलिस निरीक्षक के आदेश पर विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम ग्राम कट्टीपार में गश्त कर रही थी. इसी बीच जानकारी मिली की भोसा निवासी आरोपी विकास शेंडे, कालीमाटी निवासी रवि चुटे, कट्टीपार निवासी राजेंद्र चौरीवार, महेंद्र सेवतकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले है. जानकारी के आधार पर ग्राम कट्टीपार में ग्राम कामठा की ओर से आ रहे वाहन क्र. डीएल 8C – एके 4948 को रोका गया. इस बीच चालक के बाजू में बैठा व्यक्ति फरार हो गया. वाहन की जांच करने पर डिक्की में देशी-विदेशी शराब पाई गई. उसे किसी शराब पहुंचाई गई, ऐसा पुछताछ करने पर उसने विकास शेंडे, रवि चुटे, राजेंद्र चौरीवार, महेंद्र सेवुत को शराब पहुंचाने की बात कबूल किया. जिसके तहत उनके घर से भी शराब जब्त की गई. पुलिस ने 65 हजार 870 रु. की शराब, 10 हजार रु. कीमत का मोबाइल व 12 लाख रु. कीमत का वाहन ऐसा कुल 12 लाख 76 हजार 870 रु. का माल जब्त किया. वहीं दूसरी काईवाई में पीकअप वाहन क्र. एमएच 35 – एजी 1717 में 5 हजार 425 रु. की देशी शराब पाई गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 हजार 425 रु. की शराब, 10 हजार रु. कीमत का मोबाइल, 1000 रु. का सादा मोबाइल व 9 लाख रु. कीमत का वाहन ऐसा कुल 9 लाख 16 हजार 425 रु. का माल जब्त किया गया. परसवाड़ा निवासी आरोपी डेलेंद्र लक्ष्मीचंद हरिणखेडे (43) व फरार आरोपी सोमेश्वर नंदू सोनवाने (29) के खिलाफ आमगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में आमगांव के प्रभारी पुलिस निरीक्षक तिरुपती राणे, पुलिस उपनिरीक्षक नरेश शहारे, हवलदार गजपुर, मेश्राम, दसरे, मुनेश्वर, सिपाही उपराडे, चोपकर, शेंडे, मन्यार, कोडापे, शेंडे ने की है.