गोंदिया. गोंदिया शहर से लगे नंगपुर मुर्री की सोलंकी राइस मिल में सोमवार 7 अगस्त की रात 8:00 बजे के दौरान एक तेंदुआ घुस आया।
जिसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मिलते ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग को जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है की गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र नागझिरा की सीमा नंगपुरा मुर्री से पांच से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित पगड़ी से लगी हुई है।
जिसमें गत दिनों चंद्रपुर से छोड़ी गई बाघिन ने भी अपना डेरा जमाया हुआ था अब वन्य जीव जंगलों से ग्रामीण क्षेत्र की ओर पलायन कर रहे हैं। उपरोक्त जानकारी स्थानीय स्तर पर सूत्रों से प्राप्त हुई है तथा अधिक जानकारी के लिए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया इस बारे में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क होने के बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो पाएंगी।
नंगपुरा मुर्री सोलंकी राइस मिल में घुसा तेंदुआ, वन विभाग का दल पहुंचा
RELATED ARTICLES






