गोंदिया. शहर पुलिस टीम ने शहर के वाजपेयी चौक में स्थित कुंदन कुटी के पीछे चल रहे नकली शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 11 लाख 5 हजार रु. का माल जब्त किया है. शहर पुलिस ने गणेश नगर निवासी आरोपी पराग रमण अग्रवाल (31) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, शहर पुलिस को जानकारी मिली कि वाजपेयी चौक, कुंदन कुटी के पीछे नकली शराब बनाकर जिले सहित अन्य जिलों में शराब की सप्लाई की जा रही है. जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव गेडाम ने डीबी टीम के साथ नकली शराब अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसे पकड़ लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने नकली शराब बनाने का अपराध कबुल किया. पुलिस ने नकली शराब बनाने में प्रयुक्त स्पोराइट रसायन, रॉयल स्टंग विदेशी मदिरा की पेटियां, 200 लीटर क्षमता के दो प्लास्टिक ड्रम, 50 लीटर क्षमता के दो प्लास्टिक ड्रम, ओसीब्लू कम्पनी की 300 नग बोतलें, ओसीब्लू व रॉयल स्टंग कंपनी के प्लास्टिक ढक्कन, ड्रम से स्प्रिट निकालने की एक मशीन, प्लास्टिक पाइप, रॉयल स्टंग व ओसीब्लू कंपनी के 40 डिब्बे, पांच पानी के कैन, एक मोबाइल व चौपहिया वाहन ऐसा कुल 11 लाख 5 हजार रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव गेडाम कर रहे हैं.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव गेडाम, श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक थेर, सहायक फौजदार कवलपालसिंग भाटिया, हवलदार सतिश शेंडे, सुदेश टेंभरे, निशिकांत लोंदासे, प्रमोद चव्हाण, दीपक रहांगडाले, कमलेश राऊत, सिपाही सुभाष सोनवाने, दिनेश बिसेन, अशोक रहांगडाले, कुणाल बारेवार, मुकेश रावते, प्रमोद शेंडे, सोनु नागपुरे, राकेश बंजारे, अजय बोपचे, अमित पवार, विजय बिसेन ने की.
नकली शराब अड्डे पर पुलिस का छापा, 11 लाख रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






