गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य में 4 नवंबर 2025 को नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए आम चुनाव घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिलाधिकारी प्रजित नायर ने आज हुई पत्रकार परिषद में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से अपील की कि वे चुनाव अवधि के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराएँ। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (निर्वाचन) मानसी पाटिल और नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर उपस्थित थे।
श्री नायर ने बताया कि जिले में कुल 1,65,881 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिले में 66 निर्वाचन प्रभाग और 209 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएँगे। इस चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए 4 निर्वाचन निर्णय अधिकारी और 8 सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महाविद्यालयों में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें।
आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) और वीडियो सर्विलांस टीम (VST) तैनात की जाएगी। मतदान 2 दिसंबर 2025 को होगा और 3 दिसंबर 2025 को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएँगे। जिलाधिकारी नायर ने कहा कि प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
चुनाव कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
अंतिम प्रभागवार मतदाता सूची प्रकाशित करने की तिथि – 31 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी करने की तिथि – 6 नवंबर 2025
नामांकन पत्र भरने की अवधि – 10 नवंबर से 17 नवंबर 2025 (दोपहर 2 बजे तक)
नामांकन पत्र स्वीकार करने की अंतिम समय सीमा – 17 नवंबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक) (रविवार को नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे)
नामांकन पत्रों की जांच व वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने की तिथि – 18 नवंबर 2025 (सुबह 11 बजे से)
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 19 नवंबर से 21 नवंबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
अपील दर्ज करने की अवधि – वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होने की तारीख से 3 दिन के भीतर
अपीलों पर निर्णय की अवधि – 21 से 25 नवंबर 2025
चुनाव चिन्ह आवंटन एवं अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने की तिथि – 26 नवंबर 2025
मतदान की तिथि – 2 दिसंबर 2025 (सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक)
मतगणना एवं परिणाम घोषणा – 3 दिसंबर 2025 (सुबह 10 बजे से)
शासन राजपत्र में परिणाम प्रकाशित करने की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2025 से पहले
नप व नपं चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें : जिलाधिकारी प्रजित नायर ने दिए निर्देश
RELATED ARTICLES






