गोंदिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर में विदर्भ के पक्ष कार्यालय का शुभारंभ हुआ, जंहा श्री प्रफुल पटेलजी, श्री सुनील तटकरेजी व माननीय रूपालीताई चाकणकर से पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन नें भेंट की व कार्यालय शुभारंभ हेतु अथक प्रयास किए. नागपुर में आयोजित श्री अजीतदादा पवारजी के भव्य सत्कार समारोह में कार्यक्रम का संचालन सत्कार कार्यक्रम के समन्वयक के रूप मे पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने किया. सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल हुआ. कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सहयोगी सभी का राजेन्द्र जैन ने आभार माना.

नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पक्ष कार्यालय का शुभारंभ
RELATED ARTICLES






