गोंदिया. गोंदिया तहसील कार्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार प्रकाश तिवारी की पदोन्नति रद्द कर दी गई है. अब वे तलाठी पद पर कार्य करेंगे. इस तरह का आदेश राजस्व विभाग के कार्यपालक अधिकारी श्रीकांत मोहिते द्वारा दिया गया है. टाकरी निवासी तिवारी पहले तलाठी पद पर कार्यरत थे. उसके बाद दस्तावेजों के आधार पर तिवारी को गोंदिया तहसील कार्यालय में पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार के पद दिया गया. लेकिन अपर तहसील कार्यालय के तलाठी पद पर कार्यरत जी.बी. हटवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नायब तहसीलदार तिवारी ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर पदोन्नति ली है. जांच तिवारी ने राजस्व योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की. साथ ही दस्तावेजों में त्रुटियां पायी गईं.
नायब तहसीलदार तिवारी की पदोन्नति रद्द
RELATED ARTICLES






