गोंदिया. गोंदिया जिले के नागरिकों से गोंदिया पुलिस ने पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन मांजा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. वहीं मुंबई उच्च न्यायालय ने नायलॉन मांजा की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. फिर भी शहर में खुलेआम नायलॉन मांजा बेचा जा रहा है. इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुर्री निवासी नाबालिग को नायलॉन मांजा बेचते हुए हिरासत में लिया है. उसके पास से कुल 9 हजार 100 रु. कीमत का नायलॉन मांजा जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा की टीम गश्त पर थी. इसी बीच जानकारी मिली कि श्मशान घाट रोड़ पर स्थित संत श्री आसारामजी गुरुकुल के आगे एक व्यक्ति नायलॉन मांजा बेच रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. जहां एक युवक दिखाई दिया. उसके पास 9 नायलॉन मांजा की चकरी मिली. जिसमें कीमत 9 हजार रु. बताई गई है. साथ एक 100 रु. कीमत का एक बैग भी जब्त किया गया. शहर पुलिस ने मुर्री निवासी 16 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश व पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार राजू मिश्रा, हवलदार महेश मेहर, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी ने की है.
नायलॉन मांजा बेचते हुए नाबालिग को पकड़ा, स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
RELATED ARTICLES






