Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedपुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 1.42 लाख का गांजा जब्त

पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 1.42 लाख का गांजा जब्त

गोंदिया. ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के. तिवारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम द्वारा गोंदिया रेलवे स्टेशन में जांच की जा रही थी. इस दौरान ट्रेन संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से टीम द्वारा 14.636 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत 1 लाख 42 हजार 620 रु. बताई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल टास्क टीम के उपनिरीक्षक रूपेश बंसोड, प्र.आ. गंभीर सिंह तोमर, प्रशांत दलाई, राजेंद्र रायकवार, आरक्षक विकास पटले, अकबर खान व रेसुब पोस्ट गोंदिया के उप निरीक्षक सी.के.पी. टेंभुर्णीकर व आरक्षक अमित संयुक्त रूप से गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाडियों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी व चेकिंग करते हुए ऑपरेशन नारकोस चला रहे थे. तब गुप्त सूचना के आधार पर उक्त बल सदस्यों द्वारा ट्रेन संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 3 पर जनरल डिब्बे की चेकिंग की गई. कोच के शौचालय परिसर में एक लाल-पीले रंग का मध्यम आकार का बैग मिला. जिसमें हिंदी में महक सिल्वर पान मसाला लिखा हुआ था, जो संदिग्ध व लावारिस अवस्था में पाया गया. उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई. लेकिन किसी भी यात्री ने बैग के मालिक की जानकारी नहीं होगा बताया. पश्चात उक्त बैग को जनरल कोच से बाहर निकालकर प्लेटफार्म में रखा गया और उपस्थित सभी बल सदस्यों के समक्ष चैन खोलकर देखा गया. बैग में सघन सेलो टेपिंग किए हुए 7 नग पैकेट दिखाई दिए. जिसमें से एक पैकेट को चेक करने पर उसमे तीक्ष्ण गंध वाला मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया. इसकी सूचना फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों व मंसुनि कक्ष नागपुर को समय दोपहर 2 बजे दी गई. गांजे को सैंपलिंग व सीलिंग करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया. जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments