Saturday, September 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedप्रेम प्रकाश आश्रम का वार्षिक महोत्सव 18 सितंबर से

प्रेम प्रकाश आश्रम का वार्षिक महोत्सव 18 सितंबर से

गोंदिया. शहर का प्रसिद्ध श्री प्रेम प्रकाश आश्रम इस वर्ष अपने 23वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन मंगलमूतर्ति आचार्य 1008 सदगुरु स्वामी टेऊॅरामजी महाराज व श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य सदगुरु स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज की असीम कृपा से 18 से 22 सितंबर तक करने जा रहा है. यह महोत्सव भक्ति और आध्यात्मिकता का संगम होगा.
18 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक प्रार्थना, सत्संग व श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ तथा श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का आरंभ, शाम 5 से 7 बजे तक सत्यंग प्रवचन, भजन संध्या व बहराणा साहब व आरती की जाएगी. 19 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक प्रार्थना, सत्संग व आरती, शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग, सत्संग प्रवचन श्री स्वामी टेऊॅराम चौकी व आरती, 20 सितंबर को पूज्य श्री गुरु महाराज का तिरोड़ा से मंगल आगमन व भव्य स्वागत किया जाएगा. इसी दिन होगा मुख्य समारोह व विशाल शोभायात्रा. संत मंडल द्वारा प्रवचन, भजन-सत्संग और पावन जीवन गाथाओं का वाचन होगा. 21 व 22 सितंबर को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इस महोत्सव में आचार्य सद्‌गुरु स्वामी टेऊॅराम महाराज, स्वामी सर्वानंद महाराज, स्वामी शांति प्रकाश महाराज और स्वामी हरिदासराम महाराज की दिव्य जीवन गाथाओं का उल्लेख किया जाएगा. आयोजक मंडल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस आध्यात्मिक पर्व में सहभागी होकर सतगुरु महाराज व संत मंडल के दर्शन और सत्संग का लाभ उठाएं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments