गोंदिया. देवरी-चिचगढ़ राज्य मार्ग पर ग्राम सलाई के पास एक पुल पर मोटरसाइकिल और चौपहिया वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद चौपहिया वाहन पुल के नीचे नाले में जा गिरा. हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना 18 अगस्त को शाम करीब 7 बजे घटित हुई. घायलों के नाम नकटीटोला निवासी उमराव मडावी (39) व अमित मडावी (23) बताया गया है. उमराव ही हालत गंभीर होने उसे केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार उमराव मडावी अपने भतीजे अमित मडावी के साथ मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएम 8278 से देवरी से गांव जा रहे था. इसी बीच देवरी-चिचगढ़ मुख्य राज्य मार्ग पर ग्राम सालई के पास पुल पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. इस दौरान मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर चौपहिया वाहन पुल के निचे जा गिरा. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन मोटरसाइकिल सवार उमराव मडावी गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए केटीएस जिला सामान्य अस्पताल गोंदिया में भर्ती कराया गया. जबकि अमित मडावी मामूली रूप से घायल हुआ हैं. जिसका ग्रामीण अस्पताल देवरी में इलाज चल रहा है.
बाइक को टक्कर मार कर चौपहिया वाहन नाले में जा गिरा, ग्राम सलाई के पास की घटना
RELATED ARTICLES