गोंदिया. जिले में अलग-अलग थानों के तहत की गई कार्रवाई के तहत कुल 17 मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने से बचाया गया. वहीं इन कार्रवाई में 17 मवेशी व 3 वाहनों सहित कुल 14 लाख 85 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई 31 दिसंबर को की गई.
पहली कार्रवाई डुग्गीपार थाने के तहत ग्राम कोहमारा टी-पॉइंट पर की गई. जहां पिकअप वाहन क्र. एमएच 15 – जीवी 1891 को 5 मवेशियां ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 1 लाख 20 हजार रु. कीमत के 5 मवेशियां व 6 लाख रु. कीमत का पिकअप वाहन ऐसा कुल 7 लाख 20 हजार रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी हवलदार घनश्याम उईके (45) की शिकायत पर भंडारा जिले के केसलवाड़ा/बाघ निवासी आरोपी समीर किशोर गेडाम (22), मुरमाड़ी निवासी जीतेश रंजन बावनकुले (21) व आमगांव तहसील के सरकारटोला निवासी नंदकिशोर भक्तवर्ती के खिलाफ डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच हवलदार गिरहेपुंजे कर रहे हैं. दूसरी कार्रवाई देवरी थाने के तहत ग्राम डोंगरगांव में की गई. जहां वाहन क्र. एमएच 31 – एफसी 0211 को 6 मवेशियों को ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 60 हजार रु. कीमत की 6 मवेशियां व 5 लाख रु. कीमत का वाहन ऐसा कुल 5 लाख 60 हजार रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी सिपाही विनोद बिसेन की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस नायक कांदे कर रहे हैं. तीसरी कार्रवाई सालेकसा थाने के तहत ग्राम गडमाता चौक, सालेकसा में की गई. जहां बोलेरा पिकअप वाहन को 5 मवेशियों को ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 55 हजार रु. कीमत की 5 मवेशियां व 1 लाख 50 हजार रु. कीमत का वाहन ऐसा कुल 2 लाख 5 हजार रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी सिपाही हेमंत कटरे की शिकायत पर राजनांदगांव जिले के अच्छोली डोंगरगढ़ निवासी आरोपी कुवरलाल मदनलाल शाहु (41) के खिलाफ सालेकसा थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच हवलदार विनोद वैद्य कर रहे हैं.
बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों के 3 वाहन पकड़े, 14 लाख 85 हजार का माल जब्त
RELATED ARTICLES






