Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबेमौसम बारिश से हुए नुकसान का बनाएं पंचनामा : विधायक विनोद अग्रवाल...

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का बनाएं पंचनामा : विधायक विनोद अग्रवाल की मांग

चाबी संघटन की और से दिया गया निवेदन
गोंदिया. पिछले कुछ दिनों से लगातार तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिसके कारण कई किसानों की रबी की फसल बर्बाद हो गई है. इसमें जिले में मुख्य रूप से उगाई जाने वाली धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. फसल पर लगे बौर (फुल) नष्ट होने से किसान आर्थिक संकट में है। इसलिए जनता की पार्टी चाबी संगठन की ओर से उपविभागीय अधिकारि और तहसीलदार इन्हें एक निवेदन के माध्यम से हुए नुकसान का तुरंत पंचनामा कर सरकार को प्रस्ताव सौंपने की मांग की गई है. प्रशासकीय भवन गोंदिया में चाबी संघटन की ओर से उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील एवं तहसीलदार समशेर पठान से गहन चर्चा करते हुए कहा कि तूफानी हवा के कारण धान की खड़ी फसल नष्ट हो गई है, तथा कुछ स्थानों पर धान का फूल गिरनसे काफी नुकसान हुआ है  इसके अलावा, नदी के किनारे के किसान बड़ी मात्रा में फल और सब्जियां पैदा करते हैं। उनका भी काफी नुकसान हुआ है और यह भी मांग की गई कि पंचनामे के दौरान धान के अलावा अन्य फसलों का भी पंचनामा किया जाए. इस पर उपविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कृषि विभाग एवं सभी तलाठीओ को पंचनामा करने का आदेश दिया जाएगा तथा प्रस्ताव शीघ्र सरकार को सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, चाबी संघटन के अध्यक्ष भाऊराव ऊके, पंचायत समिति सभापति मुनेश राहंगडाले, छत्रपाल तुरकर, जिला परिषद चाबी संघटन के गटनेता आनंदा वाढीवा, चेतन बहेकार, सुरेश लिल्हारे, विक्की बघेले, खेमेंद्र पंधरे, अजीत टेंभरे, सूर्यमणि रामटेके, रमन लिल्हारे, टीकाराम नागपुरे एवं चाबी संघटन के पदाधिकारी  उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments