Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबेरोजगारी और महंगाई ने सामान्य परिवार का जीना दुभर कर दिया :...

बेरोजगारी और महंगाई ने सामान्य परिवार का जीना दुभर कर दिया : पंकज यादव

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के चुटिया (वानीटोला) में बीजेपी और चाबी संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने किया प्रवेश

गोंदिया. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है और भाजपा की सरकार ने आम नागरिको के साथ खिलवाड़ किया है और बेरोजगार युवको के साथ अन्याय कर रही है और लगातार महंगाई को लगाम न देते हुए महंगाई बढ़ाते जा रहे है ऐसे परिस्थिति में सामान्य परिवारों के लिए जीना दूभर हो गया है और यह जनता के साथ विश्वासघात कर रही है ऐसी सरकार को उसके जगह दिखाकर सत्ता से उखाड़ फेकना है ऐसा जिला प्रमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पंकज यादव ने हाल ही में संपन्न हुए प्रवेश कार्यक्रम में कहा.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार का विरोध करते हुए अनेक पक्षों के कार्यकर्ताओ ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में प्रवेश किया है और ऊर्जा के साथ मा.वंदनीय हिंदुह्रुदयसम्राट बालासाहेबजी ठाकरे और पक्षप्रमुख मा.श्री.उद्धवजी बालासाहेब ठाकरे से प्रेरित होकर पार्टी के विस्तार कार्य में जुटे हुए है और बीते २.५ वर्ष के कार्यकाल के बारे में अवगत करा रहे है.बड़े पैमाने पर किसानभाइयो में, महिलाओ में, युवको में और सामान्य परिवारों में राज्य की धोखेबाज सरकार को लेकर और केंद्र की सरकार को लेकर असंतोष व्याप्त है ऐसा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के चुटिया (वानीटोला) में बीजेपी और चाबी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश किया उनको पंकज एस यादव जिला प्रमुख शिवसेना ने कहा और पक्ष के कार्य को लेकर जुटे रहने का सन्देश और पार्टी में स्वागत किया.प्रवेश का यह कार्यक्रम युवासेना प्रमुख विक्की बोमचेर और उपतालुका प्रमुख सागर सिक्का के प्रमुख उपस्थिती में पंकज एस यादव जिला प्रमुख शिवसेना (उ.बा.ठा) इनके नेतृत्व में हुआ. जिसमे प्रमुख रूप से दिपक कोहळे,रोहित सोनवाने, संदीप येशनसुरे,रितुल आंबाडारे, सोनू वैष्णव, रामू लोहारे, पंकज कोटवार, संतोष कोहड़े, रोशन धार्मिक,दिलीप राउत, अजय पंधरे, राहुल पंचभाई, कैलाश आंबाडारे, सुमित हाडगे,विलास आन्बाडारे, सुनील कुंभरे, आदित्य कोहड़े, मोहित बिसेन, स्वराज पंचभाई,भुमेश्वर येसुनुसरे, प्रकाश चौधरी इत्यादी ने प्रवेश किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments