गोंदिया. डुग्गीपार पुलिस ने 24 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.80 लाख का माल जब्त किया. पुलिस ने आमगांव से नागपुर की ओर गैर-कानूनी तरीके से भैसों को ले जा रहे एक ट्रक का पीछा किया और उसे ब्राह्मणी-खड़की गांव के पास राजेंद्र शिवणकर के खेत किनारे पर रोक लिया. डुग्गीपार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि जानवरों की गैर-कानूनी तस्करी करने वाला एक ट्रक आमगांव से नागपुर जा रहा है. इसके अनुसार पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और ट्रक क्र. सीजी 08 – एयु 3035 का पीछा किया. ट्रक को तेज गति से भगाने की कोशिश की गई.

हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से पुलिस समय पर जानकारी मिलने पर ट्रक को खेत परिसर में रोकने में कामयाब रही. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाटिल के मार्गदर्शन, थानेदार गणेश वनारे और एपीआई शेख के नेतृत्व में दीपक खोटेले, विजय कोटांगले, जागेश्वर उके, महेंद्र चौधरी, मलगामे, मुले और अन्य पुलिस कर्मियों ने की. आरोपी मनोज कुमार सोनवानी, निवासी भिलाई, दुर्ग (ड्राइवर), लवली उर्फ जसपाल गुरुदेव सिंह बल, निवासी सड़क अर्जुनी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया.
भैंस भरा ट्रक पकड़ा, 20.80 लाख का माल जब्त
RELATED ARTICLES






