रामनगर थाने की कार्रवाई
गोंदिया. रामनगर थाने के स्थानीय अपराध शाखा की टीम के अंमलदार गश्त पर थे. इसी दौरान मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपी मुंडीपार/खुर्द निवासी पंकज मिलकीराम सूर्यवंशी (23) को हिरासत में लिया गया. उससे रामनगर थाने में दर्ज मोटरसाइकिल मामले की गहनता से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी का अपराध कबुल किया. उसके पास से 20 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – यु 3335 व 50 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एयु 3028 जब्त की गई. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर, पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे के मार्गदर्शन में हवलदार बालकृष्ण राऊत, छत्रपाल फुलबांधे, कपील नागपुरे ने की.
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त
RELATED ARTICLES