गोंदिया : गोंदिया शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर परिषद चुनाव की तैयारी के संदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालय, में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन व जिलाध्यक्ष श्री प्रेमकुमार रहांगडाले की प्रमुख उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
बैठक को पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने संबोधन में कहा की, आगामी समय में गोंदिया नगर परिषद के होने वाले चुनाव में पक्ष के अधिक से अधिक नगरसेवक व नगराध्यक्ष को विजयी कर गोंदिया शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने, शहर का विकास, उन्नति व प्रगती के लिये सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के नेतृत्व में गोंदिया शहर की विविध समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। शहर में घन कचरा, पिने के पानी की समस्या, शहर में बढ़ते हुये यातायात की समस्या, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज से सम्पूर्ण गोंदिया शहर के रस्ते व नालियों की खस्ता हालात, साफ सफाई नहीं होने से शहर में चारों तरफ गंदगी जैसी विभिन्न समस्योंओं का निराकरण करने हेतु राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष एकमात्र विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा की, गोंदिया शहर नगर परिषद चुनाव में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता जनता से संपर्क कर गोंदिया शहर के विकास के लिये अधिक से अधिक उम्मीदवार व नगराध्यक्ष को विजयी बनाने हेतु एकजुटता से कार्य कर पक्ष संघठन को मजबूत बनाने का कार्य करे।
बैठक में सर्वश्री राजेंद्र जैन, प्रेमकुमार रहांगडाले, राजलक्ष्मी तुरकर, देवेंद्रनाथ चौबे, विनोद हरिणखेडे, अशोक सहारे, मोहन पटले, नानू मुदलियार, माधुरी नासरे, बाळकृष्ण पटले, केतन तुरकर, दिनेश अग्रवाल, प्रेम जैस्वाल, साजन वाधवानी, लक्ष्मीचंद रोचवानी, चिराग पटेल, भगत ठकरानी, सतीश देशमुख, विनोद पंधरे, राजू एन जैन, झलक बिसेन, मनोज जोशी, हरबक्ष गुरुनानी, लवली होरा, मनोहर वालदे, खालिद खान, प्रवीण रुपारेल, अनुज जैस्वाल, रवी मुंदडा, नागो बन्सोड, अखिलेश सेठ, कुंदा दोनोडे, आशा पाटील, निर्मला मिश्रा, चेतना पराते, मालती कापसे, कुंदा पंचबुद्धे, पुस्तकला माने, सुदर्शना वर्मा, रुचिता चौहान, वर्षा नागदेवे, अनिता चौरिवार, मोनिका सोनवाने, सुनीता पटले, पुष्पा वैद्य, संगीता माटे, बबिता दीप, ममता कुमार, किरण कावडे, शारदा बोरकर, रिता अग्रवाल, रमेश कुरील, छोटू पंचबुद्धे, सौरभ जैस्वाल, शरद अग्रवाल, खुशाल कटरे, अमित अवस्थी, सचिन अग्रवाल, पाशा शेख, रुपेश भाई, लव माटे, लखन बहेलिया, संजीव राय, जिम्मी गुप्ता, एकनाथ वहिले, विनायक शर्मा, गुड्डू बिसेन, महेश करियार, करण टेकाम, योगेश दर्वे, सचिन पाटील, मिलिंद नागदेवे, मयंक नागदेवे, रवी रामटेक्कर, त्रिलोक तुरकर, शाहरुख पठाण, शाहदाब अली, तोमीचंद कापसे, आकाश गडपायले, तुषार उके, हर्षवर्धन मेश्राम, राहुल अग्रवाल, मंगेश रंगारी, रवी सपाटे, सुनील कावळे, राहुल श्रीवास, अतुल श्रीवास, बिट्टू सोनपुरे, यश खोब्रागडे, बिट्टू श्रीवास, राहुल वालदे, जयेश जांभुळकर, भीमदास तांडेकर, प्रमोद मालाधारी, विक्की बाकरे, अक्रम शेख, तरंग जैस्वाल, अमन घोडीचोर, संजू शर्मा, मोहसीन अहमद, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, दर्पण वानखेडे, मनीष चौरागडे, सुरेश पटले, नत्थू भाटिया, हरगोविंद चौरसिया, रमाकांत मेश्राम, हेमंत जैस्वाल, गुलशन खान, दुलीचंद मेश्राम, राजू भगत, सुजित श्रीभद्रे, प्रदीप लांजेवार, इम्रान खान, पंकज तिडके, ओमप्रकाश कावडे, विजय रिनाईत, जितेश खडसे, कबीर सुखदेवे, प्रशांत कासरे, प्रकाश वैद्य, रौनक ठाकूर, प्रमोद टेम्भरे, श्रेयश खोब्रागडे, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम, गौरव शेंडे, शरभ मिश्रा, चिराग बावनथडे साहित्य मोठ्या संख्येने पक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे