Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedरिश्वतखोर पटवारी डहाट एसीबी के जाल में फंसा

रिश्वतखोर पटवारी डहाट एसीबी के जाल में फंसा

गोंदिया. गोरेगांव तहसील कार्यालय के तहत साजा क्र. 7 के पटवारी ने शिकायकर्ता से 15 हजार रु. रिश्वत की मांग की. लेकिन शिकायर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने उसने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय, गोंदिया में की. इस बीच 4 नवंबर को एसीबी टीम ने आरोपी पटवारी को 14 हजार रु. की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया. आरोपी का नाम कुंभारेनगर, गोंदिया निवासी अरविंदकुमार युवराज डहाट (43) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी अरविंदकुमार डहाट ने शिकायतकर्ता से उसकी गोरेगांव की गट क्र. 1004/4 की बिना उपजाऊ (पड़ीत) भूमि के 305.50 वर्ग मीटर जगह गैरकृषि विकास अनुमति प्राप्त करने के लिए स्थलीय जांच करने व जांच रिपोर्ट तहसील कार्यालय गोरेगांव को भेजने के लिए 15 हजार रु. रिश्वत की मांग की थी. शिकायकर्ता ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग गोंदिया में की थी. 27 अक्टूबर को आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था, लेकिन आरोपी रिश्वत न लेते हुए ‘बाबा को लेके आता हु’ ऐसा कहते हुए चला गया. उसके बाद वह कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने से कार्रवाई नहीं की गई. बाद में पता चला कि आरोपी को संशय होने से वह कार्यालय में नहीं आ रहा है. जिसके बाद 4 नवंबर को एसीबी टीम ने आरोपी डहाट को हिरासत लिया. उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया है. एसीबी पुलिस निरीक्षक उमाकांत उगले की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments