Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedरेल टिकट के साथ अवैध दलाल गिरफ्तार, 57 टिकट बरामद

रेल टिकट के साथ अवैध दलाल गिरफ्तार, 57 टिकट बरामद

गोंदिया : RPF ने टिकट दलाल के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान आमगांव के एक ऑनलाईन सी.एस.सी. सेंटर के संचालक को दबोचा. जहां से 57 टिकट किमत 24,331. बरामद की गई.
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. दपुमरे बिलासपुर ए. एन. सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर पंकज चुघ के मार्गदर्शन में अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक के. के. दुबे, सहायक उप निरीक्षक एस.एस.ढोके, आरक्षक नासीर खान द्वारा 2 अप्रेल को मुख्यालय द्वारा निर्देशित अवैध टिकट दलाल के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर आमगांव रोड़, इंदिरा नगर वार्ड नंबर 1 पर स्थित बहेकार ऑनलाईन सी.एस.सी. सेंटर में जांच अभियान के दौरान उक्त दुकान के संचालक विजय द्वारा अवैध रूप से दो पर्सनल यूजर आई डी से बनाई गई 57 नग रेलवे की ओल्ड ई टिकट जिसकी किमत 24,331 रू. बरामद हुई, जिसके संबंध में पूछने पर दुकान संचालक द्वारा बताया गया की वह अपनी दुकान में सभी प्रकार के ऑनलाईन कार्य करता है तथा इसके साथ-साथ ही उसने अधिक लाभ कमाने के लिए ग्राहको की मांग पर उन्हें अपनी पर्सनल यूजर आईडी से टिकट मुल्य के अतिरिक्त प्रति यात्री 20 से 50 रू. कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध कराता है. बरामद टिकटे उसकी स्वयं की ना होकर अन्य ग्राहकों की होना बताया. जिस पर मामला रेल अधिनियम की धारा 143 को होना पाकर उक्त को उसके द्वारा किए गए अपराध का बोध कराने उपरांत उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद टिकटों व उपयोग में लाए गए मोबाईल को जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया. जिसे अग्रीम उचित कार्यवाही रेसुब पोस्ट गोंदिया के सुपूर्द किया गया. जहां उसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला पंजिबद्ध किया गया. जप्तशुदा संपती की कुल किमत 34,331 रू. है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments