Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलाखों खर्च लेकिन पौधे नहीं हो रहे पेड़ों में तब्दील

लाखों खर्च लेकिन पौधे नहीं हो रहे पेड़ों में तब्दील

सामाजिक वनीकरण की खुल रही पोल
गोंदिया. धरती को हरीयाली बनाने के लिए सामाजिक वनीकरण विभाग द्वारा खाली जमीन पर लाखों की संख्या में पौधो का रोपण कर उन्हें पेड़ों में तब्दील करने का काम किया जा रहा है. जिनके संवर्धन पर लाखों रू. पानी की तरह खर्च किए जा रहे है. लेकिन जिले के अनेक स्थानो पर लगाए गए पौधो को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पौधे जमीन में दफन हो रहे है. सामाजिक वनीकरण विभाग पौधो को पेड़ों में तब्दील करने में असफल साबित हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए सामाजिक वनीकरण तथा वन विभाग के माध्यम से शासकीय खाली जमीनो पर लाखों की संख्या में पौधारोपण कर उनका संवर्धन किया जा रहा है. गोंदिया सामाजिक वनीकरण विभाग की ओर से लाखों की संख्या में पौधो का रोपण कर उनका तीन वर्षो तक संवर्धन मनरेगा के मजदूरो के माध्यम से किया जा रहा है. इस काम पर लगभग ढाई हजार से अधिक मजदूर वृक्ष संवर्धन का काम कर रहे है. लेकिन अनेक स्थानो पर यह देखा जा रहा है कि पौधो के संवर्धन में कहीं ना कहीं लापरवाही बरती जा रही है. जिस वजह से दो से ढाई वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे जमीन में दफन होने की स्थिति में दिखाई दे रहे है. जबकि एक मजदूर को तीन माह तक वृक्ष संवर्धन का काम दिया जाता है. इन मजदूरों को प्रतिदिन 272 रू. के दर से मजदूरी मनरेगा के माध्यम से दी जाती है. लाखो रु. वृक्ष संवर्धन पर खर्च करने के बावजुद भी पौधे वृक्ष में तब्दील नहीं हो रहे है. गोरेगांव तहसील के अनेक स्थानो पर दो से ढाई वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे पुरी तरह से सूखे व मुरझाए जैसे स्थिति में दिखाई दे रहे है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments