Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविद्युत दर बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा

विद्युत दर बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा

गोंदिया. पूरे देश में सबसे महंगी बिजली दल महाराष्ट्र में है. लेकिन इसके बावजूद एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस की सरकार द्वारा मई माह से बिजली बिल की दर में और बढ़ोतरी कर नागरिकों को चूना लगाने का काम किया है. जिसके विरोध में कांग्रेस समिति द्वारा 12 जुलाई को उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर उपविभागीय अधिकारी को ज्ञांपना सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत माह में महावितरण कंपनी द्वारा वसूले जाने वाले में स्थिर आकार में 11 रु. के वृद्धि की है जो पहले 105 रु. थी वो अब 11 रु. बढ़कर 116 रु. हो गई है. वैसे ही 0 से 100 यूनिट तक उपभोग करने पर जिसके 3.36 रु अदा करना पड़ता था. अब उसके 4.41 रु. लगते है. 101-300 युनिट तक पहले 7.34 रु. की जगह अब 9.64 रु. देने पड़ रहे हैं. 301-500 यूनिट का उपभोग करने पर जहां पहले 10.37 रु. लगते थे अब वहा 13.61 पैसे लगते है और 501-1000 यूनिट पे 11.86 रु. के जगह 15.57 रु. महावितरण कंपनी को अदा करने पड़ रहे है. इसी प्रकार उद्योगिक मीटर में भी 460 रु. देने होते है. जिसमें गौर करने वाली बात यह है कि बड़े व्यापारी जिसकी लाखों रु. आय है उसे और एक पान दुकानदार को एक जैसा शुल्क अदा करना पड़ रहा है, जो की छोटे व्यापारियों पर अन्याय है. हमारा सीधा सरकार पर आरोप है कि यह सरकार प्रदेश की जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय विधायक खरीदी में ज्यादा व्यस्त है. इस प्रकार से विद्युत देयक में वृद्धि कर जनता को लूटने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है. सरकार की इस नीति का विरोध कर कांग्रेस पक्ष द्वारा जनता की समस्या को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के लिए 12 जुलाई को शहीद भोला कांग्रेस भवन से उपविभागीय अधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकालकर धरना आंदोलन कर बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमर वराडे, पूर्व प्रदेश सचिव विनोद जैन, प्रदेश सचिव पी.जी. कटरे, सूर्यप्रकाश भगत, शहर अध्यक्ष जहीर अहमद, सेवादल जिल्हाध्यक्ष राजीव ठकरेले, शहर महासचिव आलोक मोहंती, एनएसयूआई जिल्हाध्यक्ष हरिश तुळसकर, किसान काँग्रेसचे जिल्हाध्यक्ष जितेश राणे, ओबीसी जिल्हाध्यक्ष जितेंद्र कटरे, अल्पसंख्याक जिल्हाध्यक्ष परवेश बॅग, अनुसूचित जिल्हा सचिव विजेंद्र बरोडे, ओबीसी जिल्हा महासचिव जीवन शरनागत, जिल्हा सचिव अजय रहांगडाले, महासचिव रंजीत गणवीर, पूर्व जिल्हा परिषद सभापति रमेश अंबुले, पूर्व पंचायत समिती सभापति चमन बिसेन, महिला तालुकाध्यक्षा अनि मुनेश्वर, सेवा दल कांग्रेस तहसील अध्यक्ष जितेंद्र लिल्हारे, श्रीकांत बंसोड, प्रकाश गड़पायले, अशोक मेश्राम, रविचंद्र बंसोड, वसंत मेश्राम, कमल मेश्राम, दिलीप बिंझाडे आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments