Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार, 1285 मतदान केंद्रों पर 1285...

विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार, 1285 मतदान केंद्रों पर 1285 बीएलओ तैनात 

गोंदिया. विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोंदिया, आमगांव, तिरोड़ा व अर्जुनी मोरगांव में कुल 64 उम्मीदवार मैदान में है. चारों विधानसभा क्षेत्रों के 1285 मतदान केंद्रों पर 1285 अधिकरियों (बीएलओ) की नियुक्ति की गई है. जिले में कुल 11 लाख 25 हजार 100 मतदाता है. जिसमें 5 लाख 53 हजार 685 पुरुष व 5 लाख 71 हजार 405 महिला मतदाताओं का समावेश है.
20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. जिसके लिए अधिकारी, कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. जिलाधीश कार्यालय से मिली जानकारी के तहत गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा, गोंदिया व आमगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी 1285 मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध करा दी गई है. मतदान दिवस के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी/कर्मचारी 19 नवंबर को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्र पर जाएंगे. उनके लिए निर्धारित स्थान पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिले के अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा, गोंदिया व आमगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी 1285 मतदान केंद्रों पर नियुक्त मतदान अधिकारी/कर्मचारियों के पारिश्रमिक का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. चक्रिका ऐप प्रणाली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है. इस प्रणाली पर मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारियों, क्षेत्रीय अधिकारियों और उड़न दस्तों को पंजीकृत किया गया है और यह प्रणाली जिले चारों विधानसभा क्षेत्रों में लागू की जाएगी. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराकर सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराई गई हैं. दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेलि मतदाता सूचना पत्र वितरित किए गए हैं व ब्रेलि डमी मतपत्र उपलब्ध कराया गया है. सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र स्तरिय अधिकारी (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूचना पत्र (वीआईएस) जारी किया गया है. नागरिकों को चुनाव के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन क्र. 1950 (टोल फ्री) / 07182 – 236148 तथा मोबाइल क्र. 8080453152 सक्रिय किया गया है. सभी मतदाता 20 नवंबर को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ऐसी अपील जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश प्रजीत नायर ने की है.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 25 हजार 556 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 58 हजार 042 पुरुष व 1 लाख 67 हजार 505 महिला मतदाता है. अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 58 हजार 966 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 28 हजार 970 पुरुष व 1 लाख 29 हजार 996 महिलाओं का समावेश है. तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 71 हजार 079 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 32 हजार 906 पुरुष व 1 लाख 38 हजार 173 महिलाओं का समावेश है. आमगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 69 हजार 499 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 33 हजार 767 पुरुष व 1 लाख 35 हजार 731 महिला मतदाताओं का समावेश है.

6,931 लोगों ने किया मतदान
विधानसभा चुनाव 2024 के लिए घर व पोस्टल बैलेट पेपर से अब तक कुल 6 हजार 931 लोगों ने मतदान किया है. घर से ही 481 लोगों ने मतदान किया है. जिसमें अर्जुनी मोरगांव से 74, तिरोड़ा 129, गोंदिया 158 व आमगांव 120 लोगों ने मतदान किया है. वहीं पोस्टल बैलेट पेपर से 6 हजार 450 मतदान किया है. जिसमें अर्जुनी मोरगांव में 1601, तिरोड़ा में 1306, गोंदिया में 1805 व आमगांव में 1738 लोगों ने मतदान किया है.

54 दस्तों का किया गया गठन
विधानसभा चुनाव के लिए कुल 54 टिमों का गठन किया गया है. जिसमें 13 उड़न दस्ते, 18 स्थिर सर्वेक्षण दल, 14 विडीओ सर्वेक्षण दल, 4 चुनाव आय जांच दल व 4 फोटोग्राफिक निरीक्षण दल शामिल है.

चुनाव के लिए 443 वाहन बुक
विधानसभा चुनाव के लिए 251 कार, 2 मेटाडोर, 151 बस, 35 मिनी बस, 3 ट्रक, 1 मिनी ट्रक ऐसे कुल 443 वाहनों को बुक किया गया है. अर्जुनी मोरगांव विधानसभा के लिए 59 कार, 39 बस, 1 ट्रक, तिरोड़ा के लिए 65 कार, 30 बस, 11 छोटी बस, 2 ट्रक, 1 छोटा ट्रक, गोंदिया के लिए 76 कार, 35 बड़ी बस, 19 छोटी बस व आमगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 51 कार, 2 मेटाडोर, 47 बड़ी बस, 5 छोटी बस बुक की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments