Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशासकीय मेडिकल कॉलेज में आठ विभाग प्रमुखों के पद रिक्त

शासकीय मेडिकल कॉलेज में आठ विभाग प्रमुखों के पद रिक्त

गोंदिया. यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधीक्षक सहित विभाग प्रमुखों के नौ पद रिक्त हैं. पैथोलॉजी, त्वचारोग, फार्माकोलॉजी, मनोचिकित्सा, बाल रोग, एक्स-रे, बहरापन, नेत्र चिकित्सक के विभाग प्रमुख नहीं है. एसोसिएट प्रोफेसर के 22 पदों में से 13 कार्यरत हैं और 9 रिक्त हैं. प्रोफेसरों के 21 पद स्वीकृत हैं, जबकि 13 भरे गए हैं, तो 8 पदे खाली हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 पदों में से 39 पद उपलब्ध हैं और 7 पद खाली हैं. नर्सिंग के 128 पदें भरी हुई हैं और 257 पदें खाली हैं. रिक्त पदों का खामियाजा अक्सर मरीजों भुगतना पड़ता है. गोंदिया जिले में दिग्गज नेते है, वे मेडिकल कॉलेज लाए लेकिन शुरुआत में श्रेय लेने के नाम पर खींचतान हुई. उसके बाद इस मेडिकल कॉलेज की उपेक्षा के कारण इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं
कोई हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं. लेकिन यह मरीज सिर्फ क्रॉनिक मेडिसिन विभाग के डाक्टर ही देखते हैं. तीन बाल रोग विशेषज्ञ हैं जो प्रोफेसर के रूप में अपने काम के साथ-साथ मरीजों की देखभाल भी करते हैं. गोंदिया में सुपरस्पेशलिटी यानी न्यूरो, ग्रस्ट्रो रोग की सर्जरी नहीं होने के कारण मरीजों को नागपुर रेफर किया जाता है. बाकी अन्य सर्जरी गोंदिया में की जाती हैं. लेकिन अक्सर मरीजों को बिना इलाज के ही भेज दिया जाता है.

500 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए सिर्फ दो एम्बुलेंस
गोंदिया जिले की 14 लाख की आबादी का बोझ मेडिकल कॉलेज पर है. इस 500 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए मेडिकल कॉलेज के पास 108 की केवल दो एम्बुलेंस हैं. रक्त संग्रह का एक वाहन है. मरीजों को उनके भरोसे ही ले लाना-लेजाना पड़ता है.

मरीजों के लिए पानी की सुविधा; लेकिन कोई आश्रय नहीं
शासकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है. शुद्ध जल के लिए बाई गंगाबाई महिला चिकित्सालय में 500 लीटर के चार, मेडिकल छात्रों के छात्रावास में एक तथा शासकीय महाविद्यालय में एक आरओ लगाया गया है. लेकिन यहां कोई आवास नहीं है, जहां मरीजों के परिजन रह सकें.

आईसीयू बेड की कमी से मरीजों को परेशानी
मेडिकल कॉलेज में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बेड बढ़ाने की जरूरत है. मेडिसिन आईसीयू में 6 बेड, सर्जरी में 5 बेड, बाल रोग में 6 बेड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष में 40 बेड हैं. मेडिसिन के आईसीयू बेड बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है. सात एक्स-रे मशीनें, तीन फिक्स मशीनें और 4 मोबाइल मशीनें हैं. सोनोग्राफी के लिए तीन और सीटी स्कैन के लिए एक मशीन है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments