इंदौर – आतंकी प्रशिक्षण के शक में हिरासत में लिए इंदौर के सरफराज मेमन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए), आइबी, आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) और पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया। सरफराज के फोन, ई-मेल और डिलिट वाट्सएप डेटा को रिकवर किया जा रहा है। हांगकांग और चीन की 15 से ज्यादा एंट्री मिल गई लेकिन पाकिस्तान जाने की पुष्टि शेष है।
फातमा अपार्टमेंट ग्रीन पार्क कालोनी निवासी 41 वर्षीय सरफराज मेमन को सोमवार रात हिरासत में लिया था। सरफराज ने हांगकांग और चीन जाना तो कबूला, लेकिन पाकिस्तान जाने से मुकर गया। पुलिस उसके ई-मेल, वाट्सएप की जांच कर रही है। जोन-4 एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक सरफराज का पहला पासपोर्ट 2003 में बना था। वह पहली बार हांगकांग गया था। 2006 में उसका पासपोर्ट गुम गया और हांगकांग से ही दूतावास के माध्यम से उसने दूसरा पासपोर्ट जारी करवाया। सरफराज 12 साल हांगकांग में रहा है। उसका टूरिस्ट वीजा बना था। पुलिस ने उसके वाट्सएप की जांच की तो पत्नी और वकील से विवाद की जानकारी मिली।