Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedससुर ने बहु को जान से मारने के लिए दी 3 लाख...

ससुर ने बहु को जान से मारने के लिए दी 3 लाख रु. की सुपारी, दुर्घटना में मौत के घाट उतारने की कोशिश

गोंदिया. गोरेगांव तहसील में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां आरोपी सुसर ने अपनी ही बहु को मौत के घाट उतारने के लिए आरोपियों को तीन लाख रु. की सुपारी दी. आरोपियों ने चौपहिया वाहन से फिर्यादी महिला को मौत के घाट उतारने की कोशिश की. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपी फरार है.
जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को फिर्यादी महिला व उसका पिता स्कुटी से गोरेगांव तहसील के चिल्हाटी मार्ग से ग्राम गिधाडी जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात चौपहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसकी शिकायत गोरेगांव थाने में की गई थी. जांच के दौरान तकनीकी सबुत और गुप्त सुत्रों के जरिए पता चला कि फिर्यादी के पति उमेश कटरे के मृत्यु के बाद मिलने वाले एलआईसी के 60 लाख रु. व जमीन फिर्यादी को न मिले, इसलिए फिर्यादी का सुसर आरोपी चुडामन कटरे ने अन्य आरोपियों को फिर्यादी को जान से मारने के लिए 3 लाख रु. की सुपारी दी थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपी फरार है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुजीत घोलप, हवलदार नागेश बोपचे, सिपाही महेंद्र भोयर ने की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments