Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedसिंचाई विभाग की नहर फूटी

सिंचाई विभाग की नहर फूटी

कॉलोनी और शिवनाथ पेट्रोल पंप में घुसा पानी
जिम्मेदार सिंचाई विभाग या सड़क निर्माण विभाग
गोंदिया. आमगांव-गोंदिया मार्ग पर बाघ सिंचाई विभाग की नहर फूटने से कॉलोनी और शिवनाथ पेट्रोल पंप में पानी घुस गया. पानी रिसने से कुछ नागरिकों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
वर्तमान में पुजारीटोला बांध से इस नहर में 50 क्यूसेक की दर से खेती के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. लेकिन 19 अगस्त को अचानक नहर फुट गई और नहर का पानी परिसर के कॉलोनी और शिवनाथ पेट्रोल पंप के साथ-साथ सड़क किनारे दुकानों में घुस गया. नहर फूटने से आमगांव-गोंदिया मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया. इस नहर के तटबंध से लगातार पानी का बहाव जारी रहने के कारण विसर्ग बंद कर दिया गया है. नहरों के फटने और सड़कों के तालाब में तब्दील होने से मची भगदड़ को रोकने की कोशिशें जारी हैं. आमगांव-गोंदिया मार्ग पर शहर की सड़क को पार करते हुए एक साइफन नहर है और यह नहर कई वर्षों से जर्जर है. आमगांव-गोंदिया मार्ग के चल रहे निर्माण के कारण इस नहर में अधिक दरारें आ गई थीं. बाग सिंचाई उपविभाग आमगांव की उपविभागीय अधिकारी मनीषा कठाने ने बताया कि आमगांव-गोंदिया सड़क का काम चल रहा है और सड़क निर्माण विभाग को इस साइफन पुल के निर्माण के लिए अप्रैल 2022 को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है. इस पुल के निर्माण की जिम्मेवारी सड़क निर्माण विभाग की है और हमने निर्माण के लिए फॉलोअप भी किया. लेकिन निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी है. फिलहाल चल रही बारिश के कारण नहर को बंद कर दिया गया है और अस्थाई मरम्मत की जाएगी और जरूरत पड़ने पर फिर से पानी छोड़ा जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments