गोंदिया. सुबह-सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को देवरी-चिचगड़ राजमार्ग पर सामाजिक वानिकी क्षेत्र में चिचगड़ से देवरी की ओर आ रहे एक अनियंत्रित चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना 23 अक्टूबर को सुबह करीब 5.30 बजे घटित हुई. मृतक का नाम देवरी निवासी मंगल रामाजी दहीकर (68) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक मंगल दहीकर नियमित रूप से अपने दोस्तों के साथ चिचगड़ रोड पर सुबह की सैर पर जाते थे. सैर के बाद, वह चिचगड़ रोड पर सामाजिक वानिकी क्षेत्र के पास व्यायाम करते थे. वह दुर्घटनास्थल पर बैठे ही थे कि चिचगड़ से देवरी की ओर तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित चौपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर चर्चा थी कि इस गाड़ी के चालक ने सैर पर निकले कुछ अन्य लोगों को कुचलने की असफल कोशिश की थी. देवरी पुलिस को जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची तथा मामला दर्ज किया.
सैर पर निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने उड़ाया, मौके पर ही मौत
RELATED ARTICLES