Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorized९ फरवरी को शासकिय मेडिकल कॉलेज का उपराष्ट्रपति के हस्ते भुमिपुजन होगा...

९ फरवरी को शासकिय मेडिकल कॉलेज का उपराष्ट्रपति के हस्ते भुमिपुजन होगा संपन्न

गोंदिया : गोंदिया जिला एवं परिसर के लोगों को उत्तम आरोग्य सेवा का लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के प्रयासों से शासकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी प्रदान की गई। गोंदिया स्थित मेडिकल कॉलेज के.टी.एस रुग्णालय व बाई गंगाबाई में प्रारंभ से ही सुरु किया गया था। किन्तु शासकीय मेडीकल कालेज का निर्माण कार्य, लंबे समय से प्रलंबित था, सांसद श्री प्रफुल पटेलजी द्वारा यह कार्य शीघ्र प्रारंभ हो ईस बाबत, शासन स्तर पर प्रयास कीया गया। मेडीकल कालेज की मंजुरी व इमारत निर्माण कार्य हेतू केन्द्र शासन से निधी उपलब्ध करने सहित अन्य सभी प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। आगामी ९ फरवरी को मेडिकल कॉलेज का भुमिपुजन समारोह देश के उपराष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनखड़जी, महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री रमेश बैसजी, राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अजीतदादा पवार, उपमुख्यमंत्री माननीय श्री देवेन्द्र फडनवीस, माननीय मंत्री श्री हसन मुश्रीफ, पालक मंत्री माननीय श्री धर्मराव बाबा आत्राम उपस्थित रहेंगे। हमेशा विकास कार्य के लिए कार्यरत सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई। सांसद श्री प्रफुल पटेलजी का जिले के नागरिकों द्वारा अभिनंदन कीया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments