गोंदिया : जिले के नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में रस्ते सफारी के लिए अच्छे रहे तो 15 ते 30 जून तक केवल ऑफलाइन स्पॉट बुकिंग से पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेंगी. ज्यादा बारिश से रस्ते नादुरुस्त रहे व वाहन चल ना सके तो प्रवेश बंद रहेंगा. वहीं 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प बंद रखा जाएगा, ऐसी जानकारी उप वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक प्रदीप पाटील ने दी है.
1 जुलाई से 30 सितंबर तक नवेगांव-नागझिरा जंगल सफारी बंद
RELATED ARTICLES