गोंदिया. छत्तीसगढ़ राज्य में 4 फर्जी फर्म पंजीकृत हुईं और इनपुट ट्रेडिंग कर सरकार को जीएसटी में 10 करोड़ 14 लाख रुपये का चूना लगाया. ईडी, आयकर विभाग और जीएसटी विभाग ने मालिक के खिलाफ फर्म को सीज कर दिया. सूत्रों ने बताया कि युवक गोंदिया तहसील के एक छोटे से गांव अवारीटोला का रहने वाला है. पिछले कुछ सालों में कम समय और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की होड़ मची है. इससे अवैध रूप से काम करने की प्रवृत्ति भी बढ़ी है. 8-10 वर्ष पहले गोंदिया तहसील के अवारीटोला का एक युवक किसी और की दूकान में काम करता था. इसके बाद वह काम की तलाश में छत्तीसगढ़ राज्य चले गया, वहां उन्होंने सोलर का काम शुरू किया. उसने 4 कंपनियां रजिस्टर्ड कराई. उसके जरिए वह फर्जी इनपुट ट्रेडिंग कर रहा था. वह फर्जी जीएसटी बिल जारी कर सरकार को धोखा दे रहा था. इस पर छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की नजर पड़ी. ईडी, इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग ने छापेमारी की थी.
10 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
RELATED ARTICLES