गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के भरनोली गांव में एक युवक ने 10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना 26 मार्च को सामने आई है. इस मामले में केशोरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कमलेश उर्फ बबल्या मडावी (24) बताया गया है.
राज्य सहित गोंदिया जिले में नाबालिक लड़कियों पर दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इसी बीच अर्जुनी मोरगांव तहसील के भरनोली में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. जिला परिषद वरिष्ठ प्राथमिक स्कूल भरनोली के कक्षा 4थी में पढ़ने वाली 10 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान आरोपी कमलेश मडावी उसके घर पर आया व पीड़ीत के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ीत लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. माता-पिता की शिकायत पर केशोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच केशोरी पुलिस कर रही है.
10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, भरनोली की घटना
RELATED ARTICLES