गोंदिया. गोरेगांव थाने के तहत वार्ड क्र.13 निवासी फिर्यादी अभय सुरजलाल बिसेन (34) सहित अन्य लोगों को आरोपी ने क्रिप्टो करन्सी में ऑनलाइन निवेश कर प्रतिदिन 2 स 5 प्रश. लाभ देने का लालच दिया. जिसमें फिर्यादी सहित अन्य लोगों ने 12 लाख निवेश किए. लेकिन बाद में आरोपी ने 12 लाख रु. लौटाने से मना कर दिया. फिर्यादी की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक भुसारी कर रहे हैं.