गोंदिया : रावणवाड़ी पुलिस थाने के तहत कामठा खेत परिसर में आग लगाने की घटना 7 जून को दोपहर 12 बजे के दौरान सामने आई है. इस आग में कामठा के 13 किसानों के खेत की सामग्री जलकर खाक हो गई है. इस घटना की शिकायत रावणवाड़ी पुलिस थाने में पीड़ित किसानों ने की है. इस संदर्भ में किसानों ने रावणवाड़ी पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है कि ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह की जानकारी पीड़ित किसानों को गांव के ही लोगों द्वारा दी गई है. इस आग की घटना में कामठा निवासी मनीष लिल्हारे, प्रीतम लिल्हारे, संजय अग्रवाल, खेमराज भुते, धनराज लिल्हारे, कुवरलाल लिल्हारे, राजेंद्र लिल्हारे, पवन अग्रवाल, डी.आर. रहांगडाले, कोदूराम लिल्हारे, अनिल वाघाडे व विजय कुमार लिल्हारे के खेत में रखी तनस, धान के ढेर, विद्युत केबल तथा अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. इस घटना में 13 किसानों का 3 लाख रु. से अधिक का नुकसान हुआ है. यह बात लिखित शिकायत में कही गई है.
13 किसानों की कृषि सामग्री जल कर हुई खाक
RELATED ARTICLES






