गोंदिया : महाऑनलाइन का सर्वर डाऊन रहने से पिछले 15 दिनों से छात्रों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया के प्रमाण पत्र के लिए परेशन होना पड़ रहा है. कुछ दिनों पूर्व कक्षा दसवीं-बारहवीं के नतीजे घोषित किए गए हैं. इसी के साथ जेईई, सीईटी, नीट के नतीजे भी घोषित हो गए हैं.
छात्रों के लिए विविध जगहों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन महाऑनलाइन सर्वर डाऊन होने से छात्रों को प्रमाण पत्र के लिए परेशान होना पड़ रहा है. सरकार की ओर से सर्वर की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है. लेकिन सरकार इस सर्वर की क्षमता बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. पिछले दो वर्ष से शैक्षणिक प्रवेश के समय ही सर्वर डाऊन होने से सेतू चालक, अधिकारी, पालक व छात्रों का सिरदर्द बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से महाऑनलाइन सर्वर राज्य में डाऊन होने से डोमेसाइल, आय, ईडब्लूएस, जाति प्रमाणपत्र, नॉन क्रीमीलेयर मिलने में समय लग रहा है. जिसकी वजह से दसवीं-बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर शैक्षणिक नुकसान होने का डर पालकों को सता रहा है. देर रात तक आपकी सरकार सेवा केंद्रों का कामकाज शुरू है. यहीं प्रशासन का कहना है आपकी सरकार केंद्र संचालक के माध्यम से दाखिल प्रमाण पत्रों को जल्द जारी करने के उद्देश्य से तहसील कार्यालय का कामकाज भी देर तक शुरू रखा जा रहा है. कई प्रमाण पत्र प्रवेश प्रक्रिया के समय पर ही मांगे जाते हैं. प्रमाणपत्र के अभाव में प्रवेश नकारे जाने का डर पालकों को सता रहा है. सर्वर डाऊन होने की स्थिति में प्रवेश के लिए ऑफलाइन प्रमाण पत्र की मांग छात्र व उनके पालक कर रहे हैं.
महाऑनलाइन सर्वर लगातार आठ दिनों से काफी डाऊन है. छात्र व नागरिकों को प्रमाण पत्र देने में देरी लग रही है. सर्वर डाऊन होने से देर रात तक काम करना पड़ रहा है. सर्वर की गति बढ़ाना आवश्यक है ताकि छात्र समय पर अपने आवेदन कर सकें.
– कमलेश बोपचे, संचालक आपकी सरकार सेवा केंद्र, कवडी