रेलवे स्टेशनों व रेल गाड़ियों में विशेष जांच
गोंदिया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के नेत्तृव में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अगुवाई में टिकट निरीक्षकों, वाणिज्य निरीक्षकों आदि के सहयोग से मंडल के विभिन्न खंड से गुरजने वाली यात्री गाड़ियों तथा रेल्वे स्टेशनों में 1 से 10 मई तक चलाए गए विभिन्न प्रकार के टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट / अनियमित यात्रा तथा बिना बुक किए गए लगेज के 12249 मामलें दर्ज कर कुल 51 लाख 81 हजार 640 रु व अन्य 2627 विविध मामलों से 8 लाख 72 हजार 370 रु. . का जुर्माना वसूला गया. इस के अतिरिक्त धूम्रपान के 10 मामलें दर्ज कर दंड स्वरूप 2 हजार रु., रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 157 यात्रियों के खिलाफ रेल नियम के तहत कार्रवाई कर 15 हजार 900 रु. ऐसे 15,043 मामलों में कुल 60 लाख 71 हजार 910 रु. का जुर्माना वसूल किया गया.
मंडल द्वारा अनियमित और बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नियमित रूप से स्टेशनों व यात्री गाड़ियों विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है. अत: यात्रियों से निवेदन है कि वे यात्रा के दौरान उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार कि परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा कोच की सफाई, बिजली की आपूर्ति, सीट पर कब्जा, सुरक्षा जैसी समस्याओं का निवारण त्वरित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने सभी यात्रियों व आगंतुकों से स्टेशन परिसर व डिब्बों को स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचरा निर्धारित कूड़ादान में डालने, रेल नियमों का पालन करने तथा जारी विकास कार्यों में रेल प्रशासन को सहयोग देने कि अपील की.
15,043 मामलों में 60.71 लाख रु. का जुर्माना वसूला
RELATED ARTICLES