कृषि विभाग का जांच अभियान शुरू
गोंदिया : जिले में खरीफ बुआई का मौसम चल रहा है. इस दौरान नकली धान की बिजाई तथा कीटकनाशक दवाईयों के बिकने की प्रबल संभावना बनी रहती है. जिस पर नियंत्रण पाने के लिए गोंदिया जिला कृषि विभाग ने जांच अभियान शुरू कर दिया है. गोरेगांव तहसील के दो कृषि केंद्रों में अनियमितता पाई जाने पर कृषि विभाग ने लाइसेंस निलंबित कर दिया है. जिसमें तहसील के हिरापुर व कालीमाटी में स्थित कृषि केंद्रों का समावेश है.
इस संदर्भ में जिला कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में खरीफ बुआई का मौसम शुरू हो चुका है. किसानों द्वारा धान की बिजाई के साथ कीटकनाशक दवा व रासायनिक खाद बड़े पैमाने पर कृषि केंद्रों से खरीदी जा रही है. लेकिन इस दौरान कुछ कंपनियां नकली बिजाई तथा कीटनाशक दवाईयां चुपके से बिक्री करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर नियंत्रण पाने के लिए जिला कृषि विभाग की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषि केंद्रों पर जाकर जांच अभियान शुरू कर दिया है. गोरेगांव तहसील के हिरापुर में सचालित संजीवनी कृषि केंद्र व कालीमाटी में संचालित अनुराग कृषि केंद्र में जांच की गई तो जांच के दौरान लाइसेंस नवीनीकरण, बिजाई संग्रहण, दर पत्रक, बिक्री रजिस्टर आदि में खामियां पाई गई है. अनियमितता पाए जाने पर इन दोनों कृषि केंद्रों के लाइसेंस निलंबित किए जाने की जानकारी जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय गोंदिया की ओर से दी गई है.
2 कृषि केंद्रों के लाइसेंस निलंबित
RELATED ARTICLES






