Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorized2 बुक्कीयों पर मामला दर्ज

2 बुक्कीयों पर मामला दर्ज

नीरज मानकानी पहले पैसा फिर हार गया जिंदगी
गोंदिया. ऑनलाइन गेम की लत में लाखों रुपए हारने से हताश युवक बब्बा भवन चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर निवासी नीरज मानकानी (24) ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर 28 जुलाई को सुसाइड कर ली थी. इस घटना के बाद एक मां अपने जवान बेटे की खुदकुशी का सदमा नहीं सहन कर सकी तथा उसने बेटे को आत्महत्या हेतु उकसाने वाले और फर्जी गेमिंग एप के ज़रिए युवकों को जुए की लत लगाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने वाले बुककीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी , बता दें कि शहर पुलिस ने इस मामले में पहले आकस्मिक मौत का प्रकरण धारा 174 के तहत दर्ज किया था तथा जांच में जुटी पुलिस के हाथ अब ठोस सबूत लगने पर और पीड़ित मां फरियादी ममता अशोक कुमार मानकानी ( 54, निवासी बब्बा भवन चंद्रशेखर वार्ड श्रीनगर ) की शिकायत पर आरोपी चिराग फुंडे ( निवासी -सिविल लाइन ) तथा आरोपी अभिजीत ( निवासी- सेल टैक्स कॉलोनी ) सहित अपने आर्थिक फायदे के लिए ऑनलाइन गेमिंग एप का संचालन कर मृतक युवक को ठगी का शिकार बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 , 420 , 34 सहकलम 4 , 5 , 12 जुआ प्रतिबंधक कायदा का जुर्म दर्ज किया है.
प्रकरण के संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते बताया- घटना मार्च 2022 से 28 जुलाई 2023 के दौरान श्रीनगर के बब्बा भवन इलाके में घटित हुई. इस खेल में हमेशा फायदा सट्टा खिलाने वाले बुकीज़ का हो रहा था और खेलने वाला व्यक्ति जुए में रकम हार रहा था. जिस पर जुआ खेलते हुए नीरज मानकानी यह अपनी कमाई के सारे पैसे इसी ऑनलाइन गेमिंग में खर्च कर देता था और ठगबाजी का शिकार हुए युवक पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया. इसके बाद बुकीज़ ने नीरज पर रुपयों की वापसी का तकादा देकर दबाव बनाना शुरू किया और युवक को जान देने पर मजबूर कर दिया. बुकीज़ से मिल रही धमकी और रोज-रोज के तकादे की प्रताड़ना से तंग आकर नीरज ने खुद के ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अब इस मामले में शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या हेतु उकसाने और ठगी का शिकार बनाए जाने के चलते विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है , मामले की जांच पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments