Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorized20,578 कर्जमुक्त किसानों को मिली राहत

20,578 कर्जमुक्त किसानों को मिली राहत

गोंदिया. तीन वर्षों तक नियमित फसल कर्ज भरने वाले जिले के 20 हजार 578 कर्जमुक्त किसानों के खातों में शासन ने 64 करोड़ 17 लाख रु. का अनुदान जमा किए जाने से किसानों को राहत मिली है. खातों में राशि जमा होने से किसानों के चेहरों पर खुशियां झलक उठी है.
शासन ने एक योजना अमल में लाई है कि जो किसान तीन वर्षों तक नियमित कर्ज भरकर कर्ज मुक्त होता है. ऐसे किसानों को 50 हजार रु. तक प्रोत्साहन राशि के रूप में अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति प्रोत्साहन लाभ योजना रखा गया है. इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिन्होंने 2019-2021 तक नियमित कर्ज भरकर कर्जमुक्त प्रमाणपत्र प्राप्त किया है. जिले के किसानों को गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से सेवा सहकारी संस्थाओं के तहत फसल कर्ज का वितरण किया जाता है. गोंदिया जिले के ऐसे कर्जमुक्त किसानों की जब सूची तैयार की गई तो जिले में 29 हजार 778 किसान पाए गए है. सभी उपरोक्त लाभार्थी किसानों ने इस योजना का लाभ मिलने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए. जिसमें अब तक शासन ने 20 हजार 778 किसानों के खातों में 64 करोड़ 17 लाख रु. की प्रोत्साहन राशि अनुदान के स्वरूप में जमा की है. अनुदान की राशि खातों में जमा होने से किसानों के चेहरों पर खुशियां झलकने लगी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments